देहरादून, फरवरी 18 -- कल के लिए जल अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी से मुलाकात की। उन्होंने जल संरक्षण के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। जल स्रोत और उसके आसपास के क्षेत्र को आरक्षित क्षेत्र घोषित कर सीमेंट के काम पूर्ण से प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है। नीति आयोग उपाध्यक्ष को बताया कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से उत्पन हुए जल संकट से निपटने के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी विभिन्न प्रकार के कार्य कर रहा है। संस्थान वर्ष 2025 को जल वर्ष के रूप मना रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि चारधाम सड़क परियोजना और अन्य विकासात्मक परियोजना के निर्माण में जिस तरह वन कानून में छूट और शिथिलता बरती जाती है, वैसे ही जल संरक्षण के कार्यों के लिए छूट दी जाए, तभी समुदाय जल संरक्षण के कार्यों में ...