उत्तरकाशी, दिसम्बर 17 -- राजकीय इंटर कॉलेज जुणगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर जनपद समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना हंसी जोशी के नेतृत्व में ग्राम जुणगा के पवित्र जल स्रोत पनियार खाल में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया l इस मौके पर स्वंय सेवको ने पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली और गांव के पवित्र जल स्रोत को सुरक्षित व स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर हंसी जोशी ने कहा कि स्वच्छ एवं सुरक्षित जल अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। गंदा और प्रदूषित जल बीमारियां का घर है। लिहाजा जल संरक्षण के साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखना समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...