चम्पावत, जून 4 -- डीएम नवनीत पांडेय ने सभी जल स्रोतों, सिंचाई, और पेयजल संबंधित साइट्स को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इनकी जिओ टैगिंग कर भगीरथ ऐप में अपलोड करने को कहा। कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम ने सारा के तहत किए जा रहे जल संरक्षण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को समंवय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने नदी और स्रोतों के साथ ही चाल-खाल को चिन्हित कर जल संरक्षण करने को कहा। लघु सिंचाई विभाग की ओर से तैयार की गई कालसन-भोलेश्वर योजना की डीपीआर पर भी चर्चा हुई। डीएम ने इस परियोजना में वन विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, सीएओ धनपत कुमार, एसडीओ नेहा चौधरी, जल संस्थान के ईई बिलाल यूनुस,पेयजल निगम के वीके पाल, नौला फाउंडेशन के ...