खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि पसराहा थाना के विरवास में कोसी नदी जलस्तर घटते ही भीषण कटवा शुरू हो गया है। लोग भय से अपने आशियाना को विस्थापित करने लगे है।विरवास के समाजसेवी सिकंदर शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि कोसी नदी का जलस्तर काफी नीचे गिर गया है। तेज बहाव से तेज कटाव शुरू हो गया है। बीएन बांध से कटाव स्थल की दूरी कही 50 मीटर तो कही-कही 10 से 20 मीटर ही बची है। कटाव स्थल की अभी कोई सुध लेने वाला नही है। जिला प्रशाशन या स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अभी तक कटाव स्थल पर नहीं पहुंचे है जिससे ग्रामीण भयाक्रोश में हैं। उल्लेखनीय है कि हर साल किसानों के दर्जनों एकड़ उपजाऊ कृषि योग्य भूमि कोसी में समा रही है।किसान कटाव निरोधी दल की आस लगाए हैं कि कुछ निरोधी कार्य हो तो उसकी जमीन बच जाए। पिछले साल और इस साल दर्जनों परिवार के घर कटाव के क...