सोनभद्र, अप्रैल 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुईं। जिसमें जनपद में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से समुचित कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में नावें, राहत सामग्री, मोटर बोट, जीवन रक्षक उपकरण एवं आवश्यक मानव संसाधन पहले से उपलब्ध रहे। कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां के निवासियों को समय से पूर्व सचेत किया जाए, राहत शिविरों की स्थापना के ल...