नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- जल सेवा आंकलन के जरिए ग्राम पंचायतें बनेगी अपनी जल आपूर्ति प्रणालियों का संरक्षक---------- -जल जीवन मिशन (जेजेएम) पोर्टल पर जल सेवा आंकलन का ई-लॉन्च -नया टूल कमियों की पहचान करने और सुधारात्मक कार्रवाई में करेगा मदद - सी आर पाटिल ---------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता जल जीवन मिशन में सेवा वितरण और सामुदायिक स्वामित्व को मजबूत करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) पोर्टल पर ग्राम पंचायत के नेतृत्व में संचालित डिजिटल पेयजल सेवा कार्यक्षमता मूल्यांकन उपकरण जल सेवा आंकलन का ई-लॉन्च किया है। इसकी शुरुआत करते हुए जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा है कि यह पहल एक निर्णायक बदलाव का प्रतीक है,जिसमें ग्राम पंचायत व ग्राम सभाएं हर घर जल गांवों में पेयजल आपूर्ति की नियमितता, पर्याप्तता, गुणवत्ता और स्थि...