लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर के परवर पश्चिम स्थित ऐतिहासिक श्री महादेव जलसाईंनाथ शिवधाम महादेवन के सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा पर्यटन मंत्री को लिखे गए पत्र के आधार पर सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस पत्र में उन्होंने जल साईंनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत मांग के क्रम में मंदिर को पर्यटन विभाग की सूची में शामिल करने, मंदिर प्रांगण में स्थित झील के सौंदर्यीकरण, बैरीकेडिंग व अन्य विकास कार्यों के लिए आग्रह किया था। स्थानीय नागरिक लंबे समय से इसके समुचित विकास और संरक्षण की मांग कर रहे थे। अब इस पहल से न केवल मंदिर परिसर का कायाकल्प होगा, बल्कि सरोजनीनगर को पर्यटन मानचित्र पर भी विशेष स्थान मिलेगा। मंदिर ट्रस्ट के अ...