पाकुड़, जुलाई 28 -- पाकुड़। प्रतिनिधि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत जिला जल स्वच्छता समिति के द्वारा कचड़ा प्रबंधन को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमें एक मुख्य बिंदु है प्लास्टिक अपशिष्ट कचड़ा प्रबंधन तथा पॉलिथीन को एक जगह एकत्रित करके रखने को लेकर जलसहिया दीदी घर-घर गृह भ्रमण कर आसपास एक प्लास्टिक का बोरा रखने का आह्वान कर रहे है। जिसमें पॉलिथीन या सिंगल युज जैसे प्लास्टिक को जमा करके रखा जा सके क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि हम कोई भी खाद्य सामग्री बाजार हाट से लाते हैं तो उसके साथ प्रतिदिन कई तरह के प्लास्टिक घरों में यूं ही कचड़ा के रूप में आ जाता है। इसके उचित प्रबंधन को लेकर जिले में एक उपाय अपनाया जा रहा है कि उस सिंगल यूज प्लास्टिक अथवा पॉलिथीन को इधर-उधर ना फेंक कर उक्त प्लास्टिक के बोरे में ही इसको एकत्रित करें तथा इसका प्र...