साहिबगंज, नवम्बर 6 -- राजमहल, प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को जल सहिया के साथ प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुर्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में किया गया। मौके पर सभी जल सहिया से उनके क्षेत्र में होने वाले कार्य का विस्तार पूर्वक समीक्षा किया गया। उन्होंने ने बताया कि सभी जल सहिया को उनके कार्य के मूल्यांकन के आधार पर उनका मानदेय का भुगतान किया जाएगा, इसलिए आप सभी अपनी कार्य में शत प्रतिशत दे कर सरकार की महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारे।वही बैठक में मनरेगा बीपीओ गगन बापू ने भी बताया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के रूप में जल स्रोत की निगरानी, खराब पड़े हैंडपंप, पाइपलाइन के सूचना देना, साफ सफाई एवं स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करना जिससे समाज में बीमारी का खतरा कम हो, साथ ही जल की गुणवत्ता...