बोकारो, जून 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के बुंडू पंचायत स्थित पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय में सोमवार को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मुखिया सह अध्यक्ष ग्राम जल व स्वच्छता समिति निहारिका सुकृति की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में बुंडू पंचायत के सभी जल सहिया, पेटरवार कसमार जलापूर्ति से संबंधित सभी जल सहियाओं ने भाग लिया। इस बैठक में कनीय अभियंता पेटरवार, जिला समन्वयक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल तेनुघाट, पंचायत सचिव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, जलकर वसूली संबंधित चर्चा, ओ डी एफ व ओ डी एफ प्लस के सभी बिन्दुओ पर चर्चा और जल जीवन मिशन के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जल सहियाओं को संबोधित करते हुए कनीय अभियंता व जिला समन्वयक ने कहा कि यह कोई सरकारी योजना नही बल्कि समुदाय ...