पलामू, मई 20 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। जिला जल स्वच्छता समिति के निर्देश के आलोक में सोमवार को हैदरनगर प्रखंड के सभागार में जल सहियाओं की विशेष बैठक हुई। इसमें बीडीओ विश्व प्रताप मालवा के निर्देश पर क्षेत्र में खराब पड़े खराब चापाकल व जलमिनार की जानकारी ली। प्रखंड स्वच्छता समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि की अध्यक्षता में की गई बैठक में 49 सहियाओं ने अपने क्षेत्र के पेयजल श्रोतों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट सौंपी। पंचायत क्षेत्र के गांवों में कुल घरों की संख्या, शौचालय व शौचालय विहिन घरों की संख्या, विभिन्न सरकारी मदों से स्थापित नलकूप, चापाकल, चालू व खराब जलमीनार की सूची रिपोर्ट में शामिल है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को तत्काल जिला जल स्वच्छता समिति को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए सौंपा जायेगा। सहियाओं ने गर्मी को देखते हुए खराब पड़े जलश्रोतों को अवि...