धनबाद, मई 11 -- बरोरा। विगत एक माह से भयंकर जल समस्या से जूझ रहे कतरास बाजार पोस्ट ऑफिस रोड के निवासी रविवार अहले सुबह आठ बजे चिटाही स्थित स्थित विधायक आवास में विधायक शत्रुघ्न महतो से मिलकर अपनी समस्या को रखा। जल समस्या से अवगत होते ही विधायक शत्रुघ्न महतो ने तत्काल धनबाद नगर आयुक्त को फोन कर उन्हें कतरास पोस्ट ऑफिस रोड में उत्पन्न जल समस्या को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया। बाघमारा विधायक के कड़े रूख को देखते हुए नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि मंगलवार को जलापूर्ति विभाग की टीम कतरास पहुंचेंगी और जल समस्या को दूर करने का प्रयास करेगी। नगर आयुक्त से बात करने के उपरांत विधायक शत्रुघ्न महतो ने पोस्ट ऑफीस रोड के निवासियों से कहा कि मंगलवार को नगर निगम की जलापूर्ति विभाग की टीम आएगी। उस दिन मैं भी मौजूद रहूंगा। हर हाल में आपलोगों को जल समस्या...