लखीसराय, जून 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 33 लाली व काली पहाड़ी क्षेत्र में चापाकल व बोरिंग कराना आसान नहीं है। इसीलिए सरकार ने काली पहाड़ी-लाली पहाड़ी के पास बसे लोगों के लिए पीएचईडी विभाग के द्वारा पाइप जलापूर्ति योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है। वहां के आस पास के बसे तीन हजार से अधिक आबादी के लोग इसी पंप के सहारे पानी पीने को मजबूर है। गर्मी के मौसम में पानी की जलापूर्ति बहुत ही जरूरी है। वही पीएचईडी विभाग के द्वारा लगाए गए मोटर खराब रहने के कारण लोग पानी के लिए तरस रहे है। लेकिन पहाडी क्षेत्र रहने के कारण पहाड पर बसे लोगों के घरों तक पानी नही पहुंचा पा रही है जिससे पानी के लिए वहां के लोग परेशान रहते है। टंकी से पानी नही मिलने के कारण आसपास के बाजार समिति पुरानी पुलिस लाईन से या नप के द...