हरिद्वार, जनवरी 29 -- सुभाष नगर में जल संस्थान ने आगामी 15 दिनों में नए ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का दावा किया है। पाइप-लाइन नए सिरे से डाली जाएं इसके लिए पेयजल निगम को भी प्रस्ताव दिया जाएगा। जिन स्थानों पर पानी नहीं पहुंच पाया। वहां भी पानी पहुंचाने के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का दावा है कि 24 घंटे लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा। ताकि कोई भी व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं में शामिल पीने के पानी से वंचित न रहे। इसके लिए बी-11 में स्थित पंपिंग स्टेशन में एक नया ट्यूबवेल बनाया जा रहा है। काम में तेजी लाने के लिए और गर्मी से पहले पीने का पानी लोगों तक पहुंचे इसमे प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...