देहरादून, सितम्बर 18 -- उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ की गढ़वाल और कुमाऊं मंडल इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच किया। संघ के नेता संजय कुमार ने बताया कि जल संस्थान के पौड़ी डिवीजन में चालीस संविदा कर्मचारियों की बहाली, उनके पांच माह के रुके मानदेय को दिलाने के साथ ही संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने व अन्य मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया जा रहा है। बारिश के बावजूद संविदा कर्मचारियों का जोश कम नहीं हुआ है। कर्मचारियों को पुलिस ने सचिवालय से पहले ही वैरिकैडिंग पर रोक दिया। जिसके बाद कर्मचारी सड़क पर ही बैठकर सभा करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...