बागेश्वर, नवम्बर 21 -- बागेश्वर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शीतलहर एवं संभावित बर्फबारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। जल संस्थान और विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर एडीएम ने कड़ी नाराज़गी जताई। दोनों विभागों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश सीडीओ को दिए। एडीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर समय रहते तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। सड़क विभागों को बर्फबारी से बाधित होने वाले मार्गों का पूर्व चिह्निकरण करने, जेसीबी तैनात रखने और मार्ग अवरुद्ध होने पर शीघ्र यातायात बहाल करने के निर्देश दिए। पाला संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने तथा नियमित रूप से चूना और नमक का छिड़काव सुनिश्चित करने को भी कहा गया। सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रैनब...