देहरादून, जनवरी 30 -- जल संस्थान कर्मचारी संघ ने सीजीएम जल संस्थान को सौंपा ज्ञापन विभागीय ढांचे को जल्द संशोधित कर पद बढ़ाने पर दिया गया जोर देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने विभाग में राशिकरण की सुविधा को बहाल किए जाने की मांग की। मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान को सौंपे ज्ञापन में जल्द कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने की मांग की। इसके साथ ही विभागीय ढांचे को जल्द संशोधित कर पद बढ़ाने की मांग की। महामंत्री नंदलाल जोशी ने सीजीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि विभाग में राशिकरण की सुविधा बंद होने से दिक्कत पेश आ रही है। इस सुविधा को जल्द बहाल किया जाए। पूर्व में किए गए समझौते को लागू किया जाए। कहा कि विभागीय ढांचे में बड़ी संख्या में पद कम कर दिए गए। इससे कर्मचारियों के प्रमोशन के अवसर समाप्त हो गए हैं। ऐसे में जल्द नया संशो...