हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी। जल संस्थान पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी के चुनाव जल्द कराए जाएंगे। रविवार को तिकोनिया कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस मौके पर मुख्य संयोजक पूरन चंद्र तिवारी को शासन प्रशासन से सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में पत्र व्यवहार का अधिकार दिया गया। निर्णय लिया गया कि जल्द ही सोसाइटी का पंजीकरण कर कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। इस मौके पर गिरीश चंद्र, कृष्णमोहन जोशी, जगदीप चौधरी, प्रकाश चंदोला, जसवंत सिंह, बीडी नयाल, एसके पंत, रघुवर परिहार, कृष्ण फुलेरा, लक्ष्मण सिंह, जगदीश चंद्र, प्रकाश शाह, महिपाल सिंह रौतेला, डीके पांडे, नवीन भट्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...