हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड जल संस्थान डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ कुमाऊं मंडल के शेखर चंद्र जोशी अध्यक्ष और गौरव पंत महासचिव चुने गए हैं। शुक्रवार को हल्द्वानी में हुए संगठन के छठवें अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस दौरान अभियंताओं की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। अधिवेशन के दौरान अभियंताओं ने कई प्रमुख बिंदुओं पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना को पूरा करने के लिए दिन-रात पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं, लेकिन केंद्र के स्तर से धनराशि निर्गत नहीं होने से योजनाओं को पूरा करने में दिक्कतें हो रही हैं। इससे अभियंताओं को कार्यस्थल पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने यह निर्णय लिया कि ऐसी विपरीत परिस्थितियों में यदि किसी अभियंता के विरुद्ध कोई कार्रवाई की जाती है, तो उसका ...