रुद्रप्रयाग, अप्रैल 25 -- जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा रुद्रप्रयाग ने अपनी न्योचित मांग पूरी होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी का किया धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है। इसके लिए उन्होंने विधायक से मुलाकात की। जल संस्थान रुद्रप्रयाग में कार्यरत संविदा श्रमिक बीते लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। उनकी मांगों को अधिकारियों द्वारा लगतार अनसुना किया जा रहा था जिससे श्रमिकों में आक्रोश था। बीते 22 अप्रैल को श्रमिक संघ द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी के सम्मुख अपनी मांगे रखी गई। श्रमिकों की मांग पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए विधायक ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर उनकी मांगों का समाधन करने के लिए निर्देशित किया गया। श्रमिकों को कार्य के अनुसार न्यूनतम वेतन भुगतान, कार्यरत सभी श्रमिकों के ईपीएफ एवं ईएसआई की सुविधा देने, हर माह की 1...