देहरादून, अक्टूबर 30 -- प्रभारी अधीक्षण अभियंताओं ने सचिव पेयजल को सौंपा प्रत्यावेदन हाईकोर्ट का अंतिम आदेश आने तक प्रमोशन रोकने की मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता। जल संस्थान में सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची विवाद लगातार कायम है। सर्विस ट्रिब्यूनल ने 2021 को जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश पर हाईकोर्ट ने स्टे दिया है। इस बीच प्रभारी अधीक्षण अभियंताओं ने सचिव पेयजल को प्रत्यावेदन सौंप कर हाईकोर्ट का अंतिम आदेश आने तक किसी भी तरह का प्रमोशन किए जाने की मांग की है। अधीक्षण अभियंता विशाल कुमार, मनीष सेमवाल और विनोद रमोला की ओर से संयुक्त रूप से प्रत्यावेदन सौंपा गया है। प्रत्यावेदन में इंजीनियरों ने कहा कि 12 फरवरी 2021 को जारी ज्येष्ठता सूची के आधार पर अधीक्षण अभियंता के पद पर प्रमोशन न किए जाएं। इस वरिष्ठता सूची को...