हरिद्वार, मार्च 8 -- लालढांग, संवाददाता। दूधला दयालवाला ने पीर बाबा के पास पिछले एक माह से लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लगातार पानी बह रहा है। जल संस्थान की लापरवाही से आसपास के खेतों में जल भराव हो रहा और सड़कों पर पीने का पानी बह रहा है। ग्रामीणों द्वारा जेई को फोन पर सूचना के बाद भी जल संस्थान ने लीकेज बंद करने की कार्यवाही नहीं की। जल संस्थान की ओर से लालढांग के दूधला दयालवाला मे पेयजल की आपूर्ति की जाती है। मगर संस्थान की लापरवाही का खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। यहां करीब दो स्थानों में पेयजल लाइन लीकेज होने से पीने का पानी सड़कों पर बह रहा है। ग्रामीण संतोख सिह, ध्यान सिंह, सरबन सिंह, जसवीर् सिंह जीत सिंह का कहना है कि सूचना देने के बाद भी जल संस्थान के अधिकारियों ने लीकेज को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई। और टंकी का पा...