रिषिकेष, अगस्त 8 -- जल संस्थान की ऋषिकेश देहात पेयजल योजना उपभोक्ताओं के लिए राहत कम, परेशानी का सबब ज्यादा बन गई है। उन्हें विभागीय कर्मचारी हर बार पानी का बढ़ा बिल थमा रहे हैं, जिसकी शिकायत पर भी बिलों की गड़बड़ियों में सुधार नहीं किया जा रहा है। नाराज उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को पार्षदों के साथ जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी करते हुए शीघ्र समस्या का सामधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। शुक्रवार की सुबह हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित जल संस्थान कार्यालय पर एक दर्जन से ज्यादा पार्षदों के साथ स्थानीय पेयजल उपभोक्ता पहुंचे। पेयजल के बढ़े बिलों की शिकायत के समाधान के लिए उन्हें कार्यालय में कोई भी अधिकारी नहीं मिला, तो पार्षदों का पारा और भी ज्यादा चढ़ गया। उन्होंने कार्यालय में जल संस...