पटना, मई 14 -- जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने सुस्त निर्माण एजेंसियों को चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि तय समयानुसार काम नहीं करने वालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। यही नहीं किसी भी स्थिति में समय नहीं बढ़ाया जाएगा। वे बुधवार को सिंचाई भवन सीवान परिक्षेत्राधीन 50 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे थे। बैठक में पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली (सारण मुख्य नहर एवं इसकी वितरण प्रणाली) के पुनर्स्थापन योजना पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा नौ प्रमुख प्रणालियों के कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। विशेष रूप से कटैया शाखा नहर, छपिया उप शाखा नहर, दुलारपुर वितरणी, गोपालगंज वितरणी, मढ़ौरा शाखा नहर, चांदपुर वितरणी, हथुआ शाखा नहर एवं महाराजगंज उप शाखा नहर से जुड़ी प्रणालियों की स्थिति प...