दरभंगा, मई 31 -- गौडाबौराम। दरभंगा के गौड़ाबौराम स्थित भुबौल में गुरुवार की देर रात जल संसाधन विभाग के स्टोर से गुरुवार की देर रात कई मीट्रिक टन बालू चोरी कर ली गई। तटबंध क्षेत्र में कटाव निरोधी कार्य के लिए बालू का स्टॉक किया गया था। दबंग जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर बालू चुराकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पश्चिमी कोसी तटबंध के 38.75 किमी बिंदु के समीप कटाव निरोधक कार्य के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से बालू का स्टॉक रखा गया है। बीती रात अपराधियों ने स्टॉक पर धावा बोलकर सैकड़ों मीट्रिक टन बालू चोरी कर ले गए। जलसंसाधन बिभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी कोसी तटबंध के भुबौल स्थित टूटानस्थल पर विभाग की ओर से कटाव निरोधक कार्य के लिए बालू का स्टॉक रखा गया है।बीती रात बालू माफियाओं ने धावा बोलकर सैकड़ों मिट्रिक ट...