मधुबनी, जुलाई 26 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। मिथिला हाट में मधुश्रावणी पर हो रहे डाली सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली मेहथ गांव की रचना झा जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल के हाथों पुरस्कृत हुई। रचना झा खुद को गौरवांवित महसूस कर रही थी। प्रधान सचिव एक विभागीय बैठक करने मिथिला हाट आए हुए थे। मिथिला हाट प्रबंधन ने मिथिलांचल के संस्कृति को दिखाने उन्हें डाली सज्जा प्रतियोगिता के बीच ले गए। वहां उन्होंने कहा कि मिथिला हाटपर्यटन विभाग का ऐसा हाट हो गया है जो सभी लोगों को आकर्षित कर रहा है। खासकर मिथिला के पर्व मधुश्रावणी को उत्साह के जीवंत करने का काम कर रहा है। साथ ही मिथिला के अन्य पर्व एवं कलाकारी को सहेजने का काम कर रहा है। शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में शामिल होने वाली नव विवाहिता प्रीति कुमारी, संध्या कुमारी, अदिति झ...