भागलपुर, जून 4 -- विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने गंगाजल को सिंचाई के लिए सुल्तानगंज से लिफ्ट कराकर हनुमना जलाशय बडुआ डैम में चेक डैम बनाकर पानी को संचित करने की योजना में आवश्यक संशोधन कर सिंचाई के लिए शाहकुंड प्रखंड के 10 पंचायत के किसानों को लाभान्वित करने की बात कही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है। संयुक्त सचिव ने प्रधान सचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के संबंध में अनुरोध कर बताया है कि समुचित निर्णय लेते हुए कार्रवाई से विधायक को सूचित करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय को भी इसकी सूचना उपलब्ध कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...