गढ़वा, सितम्बर 8 -- डंडई। पंचायत के मुखिया धनवंती देवी देवी अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक को आवेदन देकर डंडई के जल संसाधन विभाग की जमीन को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में मुखिया ने लिखा है कि उक्त भूमि को दो वर्ष पहले भी तत्कालीन अंचलाधिकारी के द्वारा जेसीबी लगा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। उसके बाद गांव के कुछ दबंगों के द्वारा धीरे-धीरे उस जमीन का पुन: अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराए जमीन पर कमरों का निर्माण कराकर किराए पर दिया जाए। उससे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी। कुछ दिन पहले उक्त जमीन पर गुमटी रखने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...