बेगुसराय, मार्च 17 -- बलिया, एक संवाददाता। साहेबपुरकमाल विधानसभा के जदयू नेता सुबोध कुमार के द्वारा जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से मिल कर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराये। मटिहानी से साहेबपुर कमाल प्रखंड के समस्तीपुर पंचायत तक रिंग बांध निर्माण को लेकर आवेदन भी दिया गया। बता दें कि साहेबपुरकमाल के लगभग 45 गांव गंगा नदी से सटे होने के कारण बाढ़ की मार झेलता है। हर साल सरकार के करोड़ों रूपये राहत कार्य में बर्बाद होता है। सैकड़ों व्यक्ति बाढ़ में डूब जाते हैं। फसल बर्बाद हो जाती है। हर साल बाढ़ में सड़क टूट जाने से दुबारा निर्माण कराना पड़ता है। महीनों स्कूल बंद रखना पड़ता है एवं हर साल स्कूल को मरम्मत करवाना पड़ता है साथ ही किसान भी एक फसल ही पाते हैं। जदयू नेता सुबोध कुमार ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाई और उम्मीद है कि काम शीघ्र शुरू हो जाएगा। साथ मे...