बेगुसराय, जुलाई 4 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र, एक संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को वेबिनार कार्यक्रम के जरिये जल संरक्षण और तालाब पुनर्जीवन को लेकर बरौनी रिफइनरी डीएवी तथा केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को जरूरी सुझाव दिये गये। देश में तालाब पुरूष के नाम से मशहूर जाने माने पर्यावरणविद रामवीर तंवर ने बच्चों तथा ॲानलाइन माध्यम से जुड़ें लोगों को जल संरक्षण तथा तालाब पुनर्जीवन को लेकर जरूरी टिप्स दिया गया।श्री तंवर ने समुदाय संचालित, पर्यावरण अनुकुल तरीकों का उपयोग करके बेजान और प्रदूषित तालाबों को स्वच्छ, संपन्न जलनिकायों में बदलने की अपनी प्रेरक यात्रा साझा करते हुए सरल और प्रभावशाली प्रस्तुति के जरिये भारत भर में अपने काम की विभिन्न तकनीकों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों का प्रदर्शन किया। कार्यकारी निदेशक तथा रिफा...