अयोध्या, जुलाई 17 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति तथा जिला मिशन समिति की बैठक जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में 455.50 हे. के लिये 113.82 लाख रुपये की परियोजनाओं तथा मनरेगा कन्वर्जेन्स से कराये जाने वाले कार्यों के लिये 39.43 लाख रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। इसके साथ-साथ खेत तालाब योजना के अन्तर्गत जनपद को प्राप्त कुल लक्ष्य 52 लाख के सापेक्ष 27.30 लाख रुपये के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया। जिला मिशन समिति द्वारा आरएडी प्रोजेक्ट रामपुर, ब्लाक हैरिंग्टनगंज के लिये 58 लाभार्थियों के लिये 17.40 लाख रुपये का अनुदान तथा आरएडी प्रोजेक्ट झबरा, ब्लाक-अमानीगंज के लिये 69 लाभार्थियों के 20.70 लाख रुपये अनुदान देने के ल...