भदोही, जुलाई 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में गुरुवार को सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने जल जीवन मिशन के निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की बैठक अधिकारियों संग ली। इसमें मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। जिस स्थान पर पानी टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां शीघ्र ही पानी आपूर्ति चालू कराने को निर्देशित किए। मैन पावर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता जल निगम मुजीब अहमद ने परियोजना कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रेषित किए। कितने गांव में पानी आपूर्ति चालू हो गई और कहां पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है, इसकी भी जानकारी दिए। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि सीसी रोड इंटरलॉकिंग की सड़कों को ग्राम पंचायत में पाइपलाइन बिछाने के कारण अत्यधिक खराब हो रही है एवं बरसात के मौसम के दृष्टिगत...