बागेश्वर, मई 30 -- राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। एक जून से 15 जून तक जल संरक्षण के अंतर्गत जल उत्सव पखवाड़ा के क्रियान्वयन, निश्चित लक्ष्यों व आगामी कार्यों के संबंध ने विस्तृत चर्चा हुई। उपाध्यक्ष कोरंगा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नौ संकल्पों में जल संरक्षण प्रथम संकल्प है। यह विषय केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित न रहकर, जन भागीदारी से एक जन आंदोलन का रूप ले, यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। जल संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य में जल संसाधनों के संरक्षण और पुनर्जीवन की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक स्तर पर स्रोत संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण और स्थानीय जल स्रोतों के पुनर्जीवन ...