प्रयागराज, जुलाई 19 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शनिवार को 'जल पुनर्भरण संरचना विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता इविवि भूगोल विभाग के प्रो. एआर सिद्दीकी ने जल पुनर्भरण पर सैद्धांतिक ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक जानकारी भी दी। उन्होंने कौशाम्बी व प्रयागराज के शहरी और ग्रामीण स्तर पर कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं के निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए भविष्य के जल संकट और जल संसाधनों पर बढ़ते दबाव की ओर ध्यान आकर्षित किया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि जल संरक्षण की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने घोषणा की कि विश्वविद्यालय जल पुनर्भरण संरचना पर डॉक्यूमेंट्री बनाएगा, जिसे प्रदेशभर में छात्रों, अभिभावकों, किसानों, स्कूल-कॉलेजों व उद्योग जगत से जुड़े लोगों को दिखाया जाएगा। ...