मुंगेर, अप्रैल 27 -- जल संरक्षण को लेकर नहीं चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गर्मी के आते ही विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है। भूगर्भीय जल संकट के दृष्टिकोण से मुंगेर का सदर प्रखंड क्रिटिकल जोन में आ चुका है। वहीं उपलब्धता से ज्यादा पानी दोहन करने की वजह से ही हर साल एक से दो फीट वाटर लेवल नीचे खिसक रहा है। कुल मिलाकर कहा कहा जा सकता है कि सदर प्रखंड के साथ ही टेटिया बंबर, संग्रामपुर, गंगटा सहित पठारी क्षेत्रों में भूगर्भीय जल उपलब्धता के हिसाब से जल संकट के मुहाने पर खड़ा हैं। ----- भू जलस्तर का किया जा रहा अधिक दोहन किया : स्थानीय लोगों ने कहा कि लोगों के द्वारा जरूरत से अधिक भू जलस्तर का दोहन किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर अक्सर पानी को बर्बाद होते देखा जा सकता है। शहरी पेयजल आपूर्ति योजना के तहत ...