बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- जल संरक्षण को लेकर जल शक्ति मंत्रालय नालंदा को आज करेगा सम्मानित डीएम व डीडीसी को नई दिल्ली में आज राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत विज्ञान भवन में होगा सम्मान समारोह नालंदा का जल संचयन मॉडल देश को दिखाएगा राह चेक डैम, सोख्ता निर्माण, आहर पइन की उड़ाही से जल संचयन को मिल रही गति फोटो : डीएम : कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिला का जल संचयन मॉडल एक बार फिर देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। नालंदा ने जल संरक्षण के क्षेत्र में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2024 में इस उपलब्धि के लिए डीएम कुंदन कुमार व डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को नई दिल्ली में मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए नालंदा जिला का चयन किया गया है। यह सम्मान समारोह 18 न...