जामताड़ा, फरवरी 28 -- जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को दिलाया शपथ,डीडीसी ने पौधरोपण कर जलछाजन यात्रा की शुरूआत फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बुनुडीह पंचायत के मालडीहा में जलछाजन यात्रा का आयोजन किया गया। इस दरम्यान जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया। वही जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन,डीडीसी निरंजन कुमार व अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण कर जलछाजन यात्रा की शुरूआत की। इस अवसर पर जल संरक्षण से जुड़े विभिन्न मॉडल को प्रदर्शित किया गया, जिससे लोगों को जल संचयन के महत्व और उसकी तकनीकों की जानकारी मिल सकें। वही मनरेगा के तहत जल संरक्षण योजनाओं का लाभ उठाने और जलकुंड निर्माण पर भी जोर दिया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, डीडीसी निरंजन कुमार एवं विधायक प्रतिनिधि परेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर जलछाजन यात्रा का शुभारंभ किया...