बुलंदशहर, जून 24 -- जल शक्ति अभियान को लेकर सोमवार को जल संचय, जन भागीदारी, जन जागृति द्वारा आयोजित बैठक में जल संरक्षण को लेकर चर्चा हुई। जिले में लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया है। इस दौरान सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे। इकनॉमिक अफेयर्स के केन्द्रीय नोडल अधिकारी व उप सचिव आसिफ इस्माइल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जल संरक्षण को लेकर चर्चा की गई। जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा ने बताया गया कि जिले में जल संरक्षण के हेतू जलाशयों, नहरों एवं नदियों की साफ़-सफाई व बारिश से एकत्रित जल एवं ग्राम वासियों द्वारा प्राप्त खराब जल के संरक्षण के लिए अमृत सरोवरों का कार्य कराया गया है। पुराने कुओं का जीर्णोद्धार, स्कूलों अन्य व स्थानों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं। समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम जल संरक्षण के ल...