देहरादून, अप्रैल 21 -- जल संकट की चुनौतियों के समाधान के लिए जल वर्ष 2025 में हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी ने नई पहल की है। इसकी शुरूआत आज देहरादून से हो रही है। इसमें नौला-धारा पूजन की तर्ज पर जल स्रोतों का पूजन कर जल की महत्ता को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। कल के लिए जल अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि देहरादून में जल पूजन की शुरूआत सुबह 10 बजे महादेवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय से की जाएगी। जबकि दोपहर साढ़े 11 बजे डीडी कॉलेज नींबूवाला के साथ टपकेश्वर मंदिर में टौंस नदी में जल पूजन किया जाएगा। द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि हमारे यहां परंपरा रही है कि शादी के अगले दिन दुल्हन गांव में अपने पारंपरिक जल स्रोत को पूजने के लिए जाती है, लेकिन पलायन के साथ यह परंपरा छूटती जा रही है और इससे ह...