रुद्रपुर, जून 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने ऊधमसिंह नगर में सारा योजना के क्रियान्वयन को लेकर विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की। इसमें संबंधित विभागों के कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। भविष्य की बैठकों में सभी की अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए। कोरंगा ने सारा योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना में तालाब निर्माण, पौधरोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक, भूजल रिचार्ज शॉफ्ट के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा स्तर पर ग्रामीणों को पौध वितरित कर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी भी कराई जाए। उन्होंने लोगों को नदियों और नहरों में कूड़ा न डालने के लिए जागरूक कर...