जौनपुर, अगस्त 10 -- नौपेड़वा। बक्शा विकास खण्ड के छंगापुर (लेदुका) गांव में कूप का जीर्णोद्धार कराया गया। मुख्य यजमान पूर्व प्रधानाचार्य देवेंद्र नारायण मिश्र, डॉ. ध्रुवनारायण मिश्र एवं एटा में तैनात मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने कुएं के समीप मंदिर पर पूजन से नवचण्डी पाठ, रुद्राभिषेक एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया। आरती के बाद शनिवार शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण ने बताया की पूर्वजों द्वारा वर्ष 1931के निर्मित कुएं का जीर्णोद्धार इस लिए भी आवश्यक है ताकि आने वाली नई पीढ़ी इसे देख सके एवं लोगों के लिए नजीर बन सकें। कार्यक्रम प्रो. अंशुमाला मिश्रा के नेतृत्व में कराया गया। इस मौके पर महेंद्र नारायण, ज्ञानेंद्र मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, जितेंद्र मिश्र, बागीश आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...