चित्रकूट, नवम्बर 18 -- भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में जल संरक्षण और जल संचयन में बेहतर कार्य कराए जाने पर केन्द्र सरकार ने डीएम पुलकित गर्ग को पुरस्कृत किया है। मंगलवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने डीएम को यह पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार जिले में जल संरक्षण पर किए गए बेहतर कार्य कराए जाने पर मिला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में धर्मनगरी चित्रकूट में जल संरक्षण तथा जल संचयन जन भागीदारी अभियान 1.0 के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से करीब 15 हजार से अधिक कार्य कराए गए है। जिनमें तालाबों का गहरीकरण, सोकपिट, बंधी निर्माण, समतलीकरण, वन क्षेत्र में ट्रेंच, जलतारा, वर्षा जल संचयन स्ट्रक्चर आदि कार्य शामिल है। इन सभी कार्यों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है। फलस्वरुप क...