लखीसराय, अप्रैल 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार ने जल जीवन हरियाली दिवस के विषय वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य तकनीकों का उपयोग पर परिचर्चा शुरू की। डीएओ ने कहा कि जिले में जैविक खेती, टपकन सिंचाई और अन्य तकनीकों के उपयोग से जल संरक्षण में काफी मदद मिली है और किसानों को उनके उत्पादकता के अनुसार अधिक लाभ प्राप्त हुआ है। जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जल, जीवन और हरियाली तीनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। जल से ही हरियाली संभव है और जल एवं हरियाली से ही जीवन की प्रासंगिकता है। उन्होंने जल संरक्षण की महत्वता को समझाते हुए जिले में जल जीवन हरियाली की दिशा मे...