फरीदाबाद, फरवरी 27 -- फरीदाबाद।राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह के तहत जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत सभी अध्यापकों, स्टाफ सदस्यों एवम छात्र और छात्राओं से वर्षा जल संचयन द्वारा जल की प्रत्येक बूंद को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस प्रकार से बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे तरु यात्रा, जागरूकता रैली, निबंध लेखन, पोस्टर, स्लोगन लेखन, भाषण आदि गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। रैली सराय ख्वाजा मार्केट, मुख्य मार्केट, जी टी रोड एवं विद्यालय की समीपवर्ती निवासीय कॉल...