बिजनौर, फरवरी 23 -- निरंकारी मिशन प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के अंतर्गत संत निरंकारी चेरिटेबल के सदस्यों ने जलालाबाद स्थित नहर की साफ-सफाई कर लोगों को जल संरक्षक व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रविवार को प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के अंतर्गत संत निरंकारी चेरिटेबल के सदस्यों ने जलालाबाद पुलिस चौकी छोटी नहर की साफ-सफाई की। संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए सन 2023 में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया गया था। संत निरंकारी मिशन ब्रांच नजीबाबाद के सेवा दल व संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों ने छोटी नहर जलालाबाद रोड पर नहर की साफ़ सफाई में अपना योगदान दिया और जन समाज को संकल्प दिलाया कि हम नदी, तालाबों, एवं जलाशयों को हमेशा...