चंदौली, नवम्बर 4 -- चंदौली, संवाददाता। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक पर ड्राप मोर क्राप के तहत वर्षा जल संचयन करने को खेत तालाब योजना के अतंर्गत जिले को 50 लघु तालाब का लक्ष्य मिला है। इसमें सामान्य श्रेणी के तहत 30 लघु तालाब एवं सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित के तहत 20 लघु तालाब के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इसपर 50 प्रतिशत अनुदान की धनराशि 52500 दो किस्तों डीबीटी के माध्यम से कृषक के खाते में भुगतान किया जायेगा। भूमि संरक्षण अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य श्रेणी के लक्ष्य (कुल भौतिक लक्ष्य का 60 प्रतिशत) के लिए वह कृषक पात्रता श्रेणी में आएंगे। जो पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित नहीं किया है लेकिन अब खेत तालाब के निर्माण के साथ सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के इच्छुक हैं। ऐसे कृषकों को खेत तालाब का अनुदान तभ...