गंगापार, जनवरी 8 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत जल संरक्षण एवं सुरक्षित पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को विकासखंड शंकरगढ़ परिसर स्थित सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में क्षेत्र के ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत से स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) दशरथ कुमार एवं पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के मास्टर ट्रेनर रविंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर रविंद्र कुमार सिंह ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पानी को किस प्रकार बचाया जाए, पीने योग्य बनाया जाए तथा उसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने के उपाय क्या हैं। उन्होंने कहा कि ...