धनबाद, सितम्बर 8 -- चासनाला, प्रतिनिधि। जल संकट से जुझ रहे सुदामडीह रिभर साईड के ग्रामीणों ने रविवार को सुदामडीह रिवर साइड लाल मैदान समीप बैठक कर आंदोलन करने की रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड 52 की निवर्तमान पार्षद व भाजपा के जिला मंत्री प्रियंका देवी की। जबकि संचालन भाजपा नेता उचित महतो ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार से सुदामडीह थाना समीप पांच नंबर साइडिंग डिस्पैच बंद किया जाएगा। वही प्रियंका देवी ने कहा कि पिछले दो माह से पानी की समस्या से सुदामडीह के लोग जूझ रहे हैं। वही बीसीसीएल द्वारा किए गए मरम्मती कार्य कारगर साबित नहीं हुआ। जिसके कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। जिसको लेकर अब आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा। सुदामडीह रेलवे साइडिंग की डिस्पैच कार्य अनिश्चि...