चक्रधरपुर, मार्च 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता गर्मी पहुंचते ही ग्रामीण क्षेत्रों के में जल संकट से निपटने को लेकर सोमवार को प्रखंड के मुखियाओं ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल कार्यालय चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता नवीन भगत से मुलाकात करते हुए समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि गर्मी में जलस्तर नीचे चला जाता है। जिस कारण चापाकल से पानी निकलना बंद हो जाता है। इस बार गर्मी पहले ही दस्तक दे दिया है। वहीं गांव के नदी तालाब की स्थिति अभी से ही सुखने लगा है। ऐसे स्थिति में गांव में जल संकट होगा। गांव के जितने भी खराब चापाकल है, उन्हें समय से पहले मरम्मत करा दें। उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना अधिकांश जगहों पर बेकार साबित हो रहा है। अब भी गांवों में योजना अधुरा है। योजना को पूर्ण कराएं तथा संबंधित संवेदकों को निर्देश दिया जाय की वह खराब जलमीनार की...