दरभंगा, जुलाई 13 -- बिरौल। जिले में जल संकट की गंभीर स्थिति से निदान के लिए पीएचईडी तत्परता से काम करे। सभी पंचायतों में नल-जल की समुचित आपूर्ति हो इसके लिए सभी अभिकर्ता काम करें। जल संकट से जूझ रहे लोगों को यथाशीघ्र राहत पहुंचायी जाए। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। वे शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में जिले में गम्भीर जल संकट तथा बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन के मो. शमीम अख्तर तथा एसडीओ शशांक राज के साथ अनुमंडल व संबंधित प्रखंडों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद डॉ. ठाकुर ने निर्देश दिया कि बाढ़ से पूर्व की तैयारी समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लें। बाढ़ जैसी आपदा आने पर भी आम जनता को विशेष कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसके ...